Menu

कौशल विकास और रोजगार मेला

04 मार्च 2018

परम मित्र मानव निर्माण संस्थान ने Skill India के अंतर्गत कौशल विकास / skill development को बढ़ावा देते हुए CIPET (Central Institute of Plastics Engineering and Technology) के साथ मिलकर 04 मार्च 2018 को नारनौंद, हरियाणा में जागरूकता शिविर व करियर काउन्सलिंग शिविर लगाया ।   इसमें बच्चों व युवाओं को भारत सरकार द्वारा कौशल विकास के लिए दी जा रही छात्रवृति व परियोजनाओं के बारे में बताया गया  व CIPET द्वारा करवाए जा रहे कोर्सेज के बारे में बताया गया ।  

CIPET ने परम मित्र मानव निर्माण संस्थान के स्वयसेवकों की मदद से करीब 500 युवाओं के मौके पे ही विभिन्न कोर्सेज में दाखिले भी किये ।   इन् कोर्सेज के बाद इन् विद्यार्थियों को CIPET- Campus Placement के द्वारा नौकरी भी मुहैय्या करवाई जाती है ।  

20 जून 2017 

परम मित्र मानव निर्माण संस्थान द्वारा रोजगार हेतु CIPET, UBER, MARUTI जैसे संस्थानों के साथ मिलकर 20 जून 2017 को नारनौंद के गाँव लोहारी राघो में पंजाबी धर्मशाला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमे युवओं को कौशल विकास का महत्त्व बताकर उन्हें अच्छे रोजगार के अवसर प्रदान किये गये ।