Menu

चिकित्सा शिविर

10 मार्च  2019 – 12 मार्च 2019 (भिवानी)

कैंप के इंचार्ज मनदीप सिंधु ने बताया की पिछले दिनों नारनौंद, हरियाणा के काफी गांव में आँखों के चेकअप कैंप लगाए गए थे। इन कैंपो में सैंकड़ो बुजुर्गो ने अपनी आँखों की जाँच करवाई थी और जाँच के दौरान काफी लोगो की आँखों में दिक्कत पाई गयी तो उनके ऑपरेशन संस्थान की तरफ से भिवानी के अस्पताल में 10 मार्च  2019 – 12 मार्च 2019 को मुफ्त में करवाए गए हैं। वही उनके रहने व खाने-पिने सहित उनकी दवाइयों का खर्च भी संस्थान ने वहन किया है। संस्थान द्वारा 40 लोगो की आँखों का ऑपरेशन कराया गया ये लोग मोठ, सिसाय, माजरा व राखी गांव के निवासी थे। वहाँ पर मौजूद लोगो ने बताया की संस्थान की तरफ से जो फ्री मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं, इनके माध्यम से सैंकड़ो ग्रामीण इस सुविधा का लाभ उठाते हुए अपनी बीमारियों का उपचार करवा पाते हैं। 

09 दिसंबर 2018 (मोठ)

गांव मोठ में 09 दिसंबर 2018 को मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैंकड़ो लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाकर मुफ्त में दवाइयां ली।  शिविर का लाभ लेने वाले 350 ओ.पी.डी से सम्बंधित लोग थे । 

02 दिसंबर 2018 (सिसाय बोलान)

गांव सिसाय बोलान में 2 दिसंबर 2018 को मैडिकल कैंप लगाया गया।  गांव के सरपंच ने कहा की गांव में समस्या ये है कि लोगों के साथ शहर व अस्पतालों में जाने वाला कोई नहीं होता। गांव में ही स्वास्थय जांच व मुफ्त दवाईयां वितरित करके अनेक गरीब व असाहाय लोगों की सेवा करना एक अत्यंत पुण्य का कार्य हैं। गांव में शिविर का लाभ लेने वाले 490 ओ.पी.डी से संबंधित लोग थे।

23 सितम्बर 2018  (माजरा)

गांव माजरा में 23 सितम्बर 2018 को मैडिकल कैंप लगाया गया। गाओं के सरपंच ने बताया की गांव में समस्या ये है कि लोगों को अपने इलाज़ के लिए घर से दूर शहर जाना पड़ता है। गांव में ही स्वास्थय जांच व मुफ्त दवाईयां वितरित करके अनेक गरीब व असाहाय लोगों की सेवा करना एक अत्यंत पुण्य का कार्य हैं। इस कैंप में 590 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाकर दवाईयां ली। 

09 सितम्बर 2018 (लोहारी राघो)

गांव लोहारी राघो में 9 सितम्बर 2018 को मैडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। गांव में शिविर का लाभ लेने वाले 360 ओ.पी.डी से संबंधित लोग थे।

01 अप्रैल 2018 (सिसाय कालीरावण)

परम मित्र मानव निर्माण संस्थान की तरफ से 01 अप्रैल 2018 को गांव सिसाय कालीरावण में मुफ्त चिकित्सा जाँच शिविर  लगाया गया। कैंप में 425 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाकर दवाईयां ली।  

11 मार्च 2018 (महजत)

परम मित्र मानव निर्माण संस्थान की तरफ से 11 मार्च 2018 को गांव महजत में मुफ्त चिकित्सा जाँच शिविर  लगाया गया।  जिसका शुभारंभ गांव के सरपंच प्रतिनिधि सत्यवान ने किया।  कैंप में 550 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाकर दवाईयां ली।  

25 फरवरी 2018 (मसूदपुर)

परम मित्र मानव निर्माण संस्थान की तरफ से 25 फरवरी 2018 को  मसूदपुर में मुफ्त चिकित्सा जाँच शिविर  लगाया गया।  जिसका शुभारंभ गांव के सरपंच प्रदीप व शिवचरण सिंधु ने किया।  कैंप में सैंकड़ो लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाकर मुफ्त में दवाइयां ली। कैंप में 545 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाकर दवाईयां ली और 57 लोगों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई।  जिनमें से 28 लोगो की आँखें ख़राब पाई गई। इन सभी लोगों की आँखों का ऑपरेशन भी संस्थान की तरफ से ही करवाया जायेगा। इस अवसर पर हल्का महामंत्री पप्पू सिसाय, ओमप्रकाश फौजी,  राममेहर बेरागी, जितेन्द्र रांगी आदि  मौजूद थे। 

18 फरवरी 2018 (डाटा)

परम मित्र मानव निर्माण संस्थान की तरफ से 18 फरवरी 2018 को  डाटा में मुफ्त चिकित्सा जाँच शिविर  लगाया गया।  जिसका शुभारंभ गांव के सरपंच विनोद कुमार ने किया।  कैंप में सैंकड़ो लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाकर मुफ्त में दवाइयां ली। यह जानकारी देते हुए कैंप इंचार्ज मनदीप सिंधु ने बताया की आज कैंप में 567 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाकर दवाईयां ली और 78 लोगो ने अपनी आँखों की जाँच करवाई।  जिनमें से 28 लोगो की आँखें ख़राब पाई गई। इन सभी लोगों की आँखों का ऑपरेशन भी संस्थान की तरफ से ही करवाया जायेगा। इस अवसर पर हल्का महामंत्री पप्पू सिसाय, राममेहर , कला मास्टर, राजेंद्र सिंघड़, कृष्ण डाटा, बारिश कुमार, कपिल इत्यादि मौजूद थे। 

31 दिसंबर 2017 (गुराना)

गांव गुराना में 31 दिसंबर 2017 को मैडिकल कैंप का उद्घाटन सरपंच विरेंद्र, भूपेंद्र (वाइस चेयरमैन ब्लाक समीति) प्रहलाद सिंह पंच आदि लोगों ने किया। उन्होंने बताया कि इलाके में स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करके संस्थान एक समाज सेवा की अनोखी मिसाल पेश कर रहा है। गांव में शिविर का लाभ लेने वाले 250 ओ.पी.डी से संबंधित और 3 आंखों के ऑपरेशन कराने वाले लोग थे।
 
03 दिसंबर 2017 (खानपूर)

गांव खानपूर में 03 दिसंबर 2017 को सरपंच जुगबीर सिहं, पप्पू  सिहाग (मंडल महामंत्री) आदि ने स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण वृद्ध, पुरुष व महिलाएं स्वस्थ्य लाभ ले रहे हैं। लोगों की आंखों के ऑपरेशन किए गए। यह अत्यंत सराहनीय कार्य है। गांव में शिविर का लाभ लेने वाले 420 ओ.पी.डी से संबंधित और 3 आंखों के ऑपरेशन कराने वाले लोग थे।
 
23 जुलाई 2017 (राजथल)

गांव राजथल में 23 जुलाई 2017 को सरपंच दलशेर मान, सुनील मान, चांदी राम मान (मंडल अध्यक्ष) ने स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा संस्थान स्वस्थय जांच शिविर के माध्यम से व मुफ्त में दवाईयां बाटकर मोबाइल हॉस्पिटल जैसी सेवाएं दे रहा है जो बहुत सराहनीय है। गांव में शिविर का लाभ लेने वाले 430 ओ.पी.डी से संबंधित और 6 आंखों के ऑपरेशन कराने वाले लोग थे।
 
11 जून 2017  (कोठ खुर्द)

गांव कोठ खुर्द में 11 जून 2017 को सरपंच प्रतिनिधि ऋषि, जयपाल व रमेश मंडल अध्यक्ष ने मैडिकल कैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा लोगों का स्वस्थ्य जांच करने के बाद संस्थान द्वारा मुफ्त में दवाईयां बाटी जा रही है। नेत्रों की जांच की जा रही है। जरुरत मंदों की आखों का आप्रेशन किया जा रहा है। यह अत्यंत सराहनीय कदम है। गांव में शिविर का लाभ लेने वाले 330 ओ.पी.डी से संबंधित लोग थे।
 
18 जून 2017 (भैणी अमिरपुर)

गांव मैणी अमीरपूर में 18 जून 2017 को सरपंच हरीश, चांदी राम (भाजपा मंडल प्रधान) ने कैंप का उद्घाटन किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि हमारा पूरा गांव परम मित्र मानव निर्माण संस्थान का धन्यवाद कर रहा है। लोग काफी खुश और दुवाएं दे रहे हैं। गांव में शिविर का लाभ लेने वाले 370 ओ.पी.डी से संबंधित लोग थे।
 
28 मई 2017 ( पाली )

गांव पाली में 28 मई 2017 को सरपंच शिवचरण सिंधू और नरेश सुरा (भजपा किसान शैल मंडल) ने मैडिकल कैंप का उद्घाटन किया उन्होने कहा कि हमने परम मित्र  मानव निर्माण संस्थान से आग्रह किया था कि गांव पाली में एक कैंप लगाकर गांव के लोगों को भी लाभ दे ताकि गरीब लोग, बुजुर्ग व महिलाएं अपने स्वास्थय की जांच करवा सके। गांव में शिविर का लाभ लेने वाले 625 ओ.पी.डी से संबंधित और 9 आंखों के ऑपरेशन कराने वाले लोग थे।
 
21 मई 2017  (माजरा)

गांव माजरा में 21 मई 2017 को मैडिकल कैंप उद्घाटन श्री चांदी राम शर्मा मुख्य दक्षिण हरियाणा वितरण बिजली निगम, गावं के सरपंच प्रतिनिधि रामकेश ने किया। उन्होंने कहा की गांव में समस्या ये है कि लोगों के साथ शहर व अस्पतालों में जाने वाला कोई नहीं होता। गांव में ही स्वास्थय जांच व मुफ्त दवाईयां वितरित करके अनेक गरीब व असाहाय लोगों की सेवा करना एक अत्यंत पुण्य का कार्य हैं। गांव में शिविर का लाभ लेने वाले 755 ओ.पी.डी से संबंधित और 8 आंखों के ऑपरेशन कराने वाले लोग थे।
 
9 अप्रैल 2017 (सुलचानी)

गांव सुलचानी में 9 अप्रैल 2017 में सरपंच विरेंद्र शर्मा, पवन पूनिया फौजी आदि लोगों ने कैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया की गांव के बुजुर्ग, बच्चे व महिलाएं कैंप में स्वास्थय लाभ को लेकर खुश है तथा परम मित्र मानव निर्माण संस्थान का धन्यवाद किया। गांव में शिविर का लाभ लेने वाले 500 ओ.पी.डी से संबंधित और 5 आंखों के ऑपरेशन कराने वाले लोग थे।
 
2 अप्रैल 2017 (ढाणी कुम्हारन)

गांव ढ़ाणी कुम्हारान में 2 अप्रैल 2017 को सरपंच सुनीता व डॉ. सुरेंद्र आदि कई गणमान्य ग्रामिणों ने मैडिकल कैंप का उद्घाटन किया। सरपंच ने बताया कि हमने संस्थान से मैडिकल कैंप लगाने का अनुरोध किया था जो स्वीकार करके गांव का मान सम्मान भढ़ाया है। अनेक लोगों ने अपने नेत्र व अन्य रोगों की जांच करवा कर स्वास्थय लाभ लिया है। गांव में शिविर का लाभ लेने वाले 520 ओ.पी.डी से संबंधित और 7 आंखों के ऑपरेशन कराने वाले लोग थे।
 
19 मार्च 2017 (मोठ)

गांव मोठ में 19 मार्च 2017 को मेडिकल शिविर का उद्घाटन सरपंच जतिनभ्याना, अनिल दुहन, पप्पु सिहाग मण्डल महामंत्री और सत्यवान दुहन ने अपने कर कमलो से किया। उन्होंने बताया की लोग, मैडिकल जांच करवा कर दवाईयां मुफ्त में पा रहे हैं। अपने आप में समाज सेवा का यह अनुठा उपक्रम है। गांव में शिविर का लाभ लेने वाले 670 ओ.पी.डी से संबंधित और 1 आंखों के ऑपरेशन कराने वाले लोग थे।
 
18 जनवरी 2017 (लोहारी राघो)

गांव लोहारी रागो में 18 जनवरी 2017 को जिला परिषद प्रतिनिधि श्री जिले सिहं, गांव की सरपंच चंद्रकांता, डॉ. अजमेश सिंह आदि गणमान्य लोगों ने मैडिकल जांच शिविर का उद्घाटन किया गांववासी परम मित्र मानव निर्माण संस्थान का धन्यावाद कर रहे हैं। गांव में शिविर का लाभ लेने वाले 750 ओ.पी.डी से संबंधित और 8 आंखों के ऑपरेशन कराने वाले लोग थे।