Menu

मैराथन

30 सितम्बर 2018

परममित्र मानव निर्माण संस्थान ने गाँव-गाँव में खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए और लोगों को खेल-कूद के प्रति जागरूक करने के लिए हरिभूमि के साथ मिलकर “हरिभूमि हाफ मैराथन” का आयोजन 30 सितम्बर 2018 को राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोहतक में किया गया। इस मैराथन में न केवल हरियाणा से बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धावकों ने भाग लिया और इस मैराथन में हजारों की संख्या में बच्चों, महिलाओं, युवाओ और बुजुर्गो ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मैराथन में तीन रेस श्रेणियां 21 K, 10 K और 5 K थी।

 

15 अक्टूबर 2017

परममित्र मानव निर्माण संस्थान ने गाँव-गाँव में खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए और लोगों को खेल-कूद के प्रति जागरूक करने के लिए  हरिभूमि  के साथ मिलकर  “हरिभूमि  हाफ मैराथन” का आयोजन 15 अक्टूबर 2017 को  राजीव गांधी खेल परिसर, रोहतक  में किया गया।  इस मैराथन में न केवल हरियाणा से  बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धावकों ने  भाग लिया और  इस मैराथन में  हजारों की संख्या में  बच्चों, महिलाओं, युवाओ और बुजुर्गो ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मैराथन में तीन रेस श्रेणियां थीं 21 k टाइम-चिप आधारित, 10 k और 5 k.