Menu

सामूहिक विवाह समारोह

17-18 दिसंबर 2018

परम मित्र मानव निर्माण संस्थान के द्वारा  नारनौंद के गांव खांडाखेड़ी में 17-18 दिसंबर 2018 को सामूहिक कन्या विवाह संपन्न कराया गया जिसमें हमारी संस्थान ने 151 कन्याओ का विवाह कराया। यह कार्यक्रम 2 दिन तक चला।  इस सामूहिक कन्या  विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, वित्त मंत्री  कैप्टन अभिमन्यु व कविता जैन ने शिरकत की और नव-विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दिया। 

 

18 दिसंबर 2017

नारनौंद के गांव खांडाखेड़ी में 18 दिसंबर 2017 को  वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा अपने 51वें जन्म दिवस पर परम मित्र मानव निर्माण संस्थान के सहयोग से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 53 नव दंपत्तियों का विवाह संपन्न कराया। इस भव्य समारोह में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के साथ-साथ  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे। कैप्टन अभिमन्यु को वित्तमंत्री होने के नाते नहीं बल्कि स्वर्गीय पिता चौ. मित्रसेन आर्य व माता परमेश्वरी देवी से मिले संस्कारों के चलते ऐसा शुभ कार्य करने की प्रेरणा मिली। सामूहिक विवाह समारोह को पवित्र कार्य बताते हुए उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे आयोजन की बहुत जरूरत है। जो परिवार अपनी बेटियों की शादी का खर्च वहन करने में असमर्थ होते हैं, उन परिवारों के लिए ऐसे आयोजन बेहतर विकल्प हैं।